नई दिल्ली:दक्षिण भारत में बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी अलर्ट जारी किया है.
विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले तीन घंटे में आंधी और तूफान के आसार नजर आ रहे है. इसके साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारी बारिश के कारण पहले से ही दक्षिण भारतीय राज्यों में जनजीवन अस्त व्यस्त है और अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को केरल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को केरल में भारी बारिश होने की आशंका है. साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक में भी हल्की बारिश हो सकती है.