दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या, फेसबुक पर किया लाइव - दक्षिण 24 परगना जिले के बक्खाली में हुई घटना

पश्चिम बंगाल में एक परिवार के तीन सदस्यों के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं इन लोगों ने फेसबुक पर लाइव होकर यह घातक कदम उठाया.

etv bharat
पश्चिम बंगाल : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 9, 2022, 8:56 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में एक परिवार के तीन सदस्यों के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं इन लोगों ने आत्महत्या को फेसबुक के जरिए लाइव भी किया.घटना रविवार दोपहर की दक्षिण 24 परगना जिले के बक्खाली में हुई. घटना के मुताबिक कुलपी थाने के हारा गांव के रहने वाले श्यामल नस्कर के अलावा उसकी पत्नी रीता नस्कर और बेटे अभिषेक नस्कर ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या को मृतकों के द्वारा फेसबुक के द्वारा लाइव किया गया था.

मामले में बरामद किए गए सुसाइड नोट में उन्होंने एक वित्तीय कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इसमें अभिषेक ने कहा है कि उनकी बहन पर आर्थिक धोखाधड़ी के आरोप हैं, जिसकी वजह से उन्हें मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ा. प्रताड़ना से तंग आकर परिवार सहित आत्महत्या का मार्ग चुनना पड़ा.

ये भी पढ़ें - new police camp in Sukma: सुकमा में नए पुलिस कैंप के समर्थन में ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details