दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साहिबगंज में ईंट भट्ठे से मिले एक ही परिवार के तीन लोगों के शव, विरोध में सड़क जाम - brick kiln in Sahibganj

झारखंड में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई है. तीनों शव साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में ईंट भट्ठा से बरामद किया गया है. घटना के बाद हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने साहिबगंज-राजमहल मुख्य मार्ग जाम कर दिया है.

साहिबगंज में
साहिबगंज में

By

Published : Apr 20, 2022, 1:50 PM IST

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में ईंट भट्ठा से एक साथ मिले तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव मदनशाही निवासी कदरूद्दीन उर्फ झगरू की पत्नी शकीला खातून और उसके दो बेटों गुलशेख और अली शेख का बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए साहिबगंज-राजमहल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है.

बारिश शुरू होने पर गए थे ईंट भट्ठा : खबर के अनुसार झगरू के परिवार के सदस्य गांव में ही ईंट का भट्ठा लगाते थे. कल (19 अप्रैल) देर रात सभी घर में एक साथ सोए हुए थे. तभी बारिश शुरू होने पर ईंट को ढंकने के लिए तीनों भट्ठे के पास गए. लेकिन वहां से वापस नहीं लौटे. सुबह में जब लोगों को उनकी मौत की जानकारी मिली. परिजनों के द्वारा तीनों शव को भट्ठे से घर तक लाया गया.

वीडियो

गला घोंटकर हत्या का आरोप:परिजन गला घोंटकर तीनों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद सड़क जाम को देखते हुए वहां सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी के नेतृत्व में जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस सुनील कुमार पुलिस के साथ वहां कैंप कर रहे हैं. मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के बड़ा मदनशाही से तीन शव बरामद किए गए हैं. इसमें एक महिला व दो युवक हैं. उन्होंने कहा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.

पढ़ें :श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के परिसर में पहुंची जंगल की आग, देखें डरा देने वाला वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details