गुवाहाटी :असम में एक सप्ताह के भीतर राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की दो परीक्षाओं को प्रश्नपत्र लीक होने के बाद रद्द किए जाने के बाद, राज्य के शिक्षा मंत्री रणोज पेगू ने शुक्रवार को कहा कि पूरी परीक्षा प्रणाली की समीक्षा कर उसमें सुधार किया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री पेगू ने 'व्यवस्था में खामियां होने' की बात स्वीकार करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) पता लगाएगा कि समस्याएं कहां हैं और इसके बाद वह सुधारात्मक कदम उठाएगा.
पेगू ने पत्रकारों से कहा कि हमें मिलकर इसे दुरुस्त करना होगा. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार की शाम को बताया था कि 10वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा के सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने के कुछ दिन बाद असमी भाषा का प्रश्नपत्र भी लीक हो गया. पेगू ने कहा कि एक आरोपी के असमी प्रश्नपत्र लीक होने का खुलासा करने के बाद एहतियाती तौर पर कल होने वाले अंग्रेजी सहित आधुनिक भारतीय भाषा (एमआईएल) विषय की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.
पढ़ें : Budget Session 2023 : दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
उन्होंने कहा कि एसईबीए परीक्षाओं की नई तारीख की घोषणा जल्द करेगा. कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ जिलों में छात्र एमआईएल असमी के बजाय अंग्रेजी का अध्ययन करते हैं. असमी के अलावा, अन्य एमआईएल विषय में बांग्ला, बोडो, हिंदी, मणिपुरी, ह्मार, नेपाली, मिज़ो, खासी, गारो, कार्बी और उर्दू शामिल है. राज्य की 10वीं कक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र रविवार रात लीक हो गया था जिसके बाद सोमवार को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी.