दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विशाखापत्तनम के शॉपिंग मॉल में एस्केलेटर में फंसी बच्ची की पोशाक - एस्केलेटर में फंसी बच्ची की पोशाक

विशाखापत्तनम के एक शॉपिंग मॉल में उस वक्त स्थिति विषम हो गई जब यहां आई एक बच्ची की पोशाक एस्केलेटर में फंस गई. हालांकि बच्ची को चोट नहीं आई लेकिन इससे वह काफी डर गई.

GIRL
GIRL

By

Published : Oct 5, 2021, 12:47 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 9:32 AM IST

विशाखापत्तनम :विशाखापत्तनम के एक शॉपिंग मॉल में बच्ची की पोशाक एस्केलेटर पर फंस गई थी. रविवार को मद्दिलापलेम के मॉल में एक परिवार मौज मस्ती करने आया था. उन्होंने ऊपर जाने के लिए एस्केलेटर का इस्तेमाल किया. इसी बीच छोटी लड़की की पोशाक एस्केलेटर में फंस गई. बच्ची डर के मारे जोर-जोर से रोने लगी.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र : इस जिले के 61 गांवों में लगा लॉकडाउन, 4 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सब बंद

इसके बाद मॉल के कर्मचारियों ने तुरंत एस्केलेटर को रोक दिया और करीब 2 घंटे तक शॉपिंग मॉल के स्टाफ ने कड़ी मशक्कत कर बच्ची की पोशाक को बाहर निकाला. तब तक वहां काफी गहमागहमी मची रही.

एस्केलेटर में फंसी बच्ची की पोशाक
Last Updated : Oct 5, 2021, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details