दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल लाया जाएगा फिलीस्तीनी हमले में मारी गई महिला का शव - woman killed in a Palestinian attack

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष में फिलीस्तीनी रॉकेट हमले में केरल की रहने वाली सौम्या संतोष की मौत हो गई. शनिवार को उसका शव इजराइल से भारत लाया जाएगा.

soumya santosh
soumya santosh

By

Published : May 14, 2021, 8:37 PM IST

इदुक्की (केरल) : इजराइल में फिलीस्तीनी रॉकेट हमले में मारी गई केरल की सौम्या संतोष का शव शनिवार को स्वदेश लाया जाएगा.

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सौम्या के शव को इजराइल से नयी दिल्ली होते हुए केरल लाया जा रहा है.

इजराइल में 11 मई को फिलीस्तीन की ओर से किए गए रॉकेट हमले में सौम्या की मौत हो गई थी.

मुरलीधरन ने टि्वटर पर लिखा, गाजा से दागे गए रॉकेट के हमले में मारी गई सुश्री सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को इजराइल से नयी दिल्ली होते हुए केरल लाया जा रहा है. सौम्या का पार्थिव शरीर कल यहां पहुंचेगा. मैं व्यक्तिगत तौर पर नई दिल्ली में मौजूद रहूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.

पढ़ें :-इजराइल में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में केरल की महिला की मौत

इदुक्की जिले के कीरीथोडू की रहने वाली 30 साल की सौम्या इजराइल में पिछले सात वर्षों से घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रहीं थीं.

इजराइल के अश्केलोन शहर में रहने वाली सौम्या मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिए अपने पति संतोष से बात कर रहीं थीं कि तभी उनके घर पर एक रॉकेट गिरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details