श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलोची बाग इलाके में सोमवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों को कथित तौर पर श्रीनगर के अलोची बाग में आतंकवादियों की गुप्त उपस्थिति मिली, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया.
ताजा जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. कश्मीर पुलिस जोन ने भी ट्वीट कर मुठभेड़ की पुष्टि की. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि टॉप लश्कर/टीआरएफ (The Resistance Fron) के कमांडर अब्बास शेख और उसके सहयोगी साकिब मंजूर को श्रीनगर शहर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मार गिराया है.