दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोक सभा में राहुल गांधी का पलटवार, जानें 10 बड़ी बातें - rahul gandhi address in parliament

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को लोक सभा में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि आज दो हमारे दो की तर्ज पर केंद्र सरकार चल रही है. जानिए राहुल गांधी के संबोधन की बड़ी बातें...

rahul
rahul

By

Published : Feb 11, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को लोक सभा में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर पलटवार किए. राहुल ने अपने बयान की शुरुआत करते हुए कहा कि बुधवार को इसी सदन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्ष किसान आंदोलन की बात कर रहा है, लेकिन इन कानूनों की विषय वस्तु व इरादे पर बात नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि यह किसानों का आंदोलन नहीं है, यह देश का आंदोलन है. किसान सिर्फ रास्ता दिखा रहा है. एक आवाज से पूरा देश 'हम दो हमारे दो' की सरकार के खिलाफ उठाने जा रहा है.

  • राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने विकल्प दिया है. इन्होंने भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या का विकल्प दिया है.
  • राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि विपक्ष आंदोलन की बात कर रहा है, लेकिन कृषि कानूनों की विषय-वस्तु और मंशा के बारे में बात नहीं कर रहा है. मुझे लगा कि आज कृषि कानूनों के कंटेंट औक इंटेंट पर बात करनी चाहिए.
  • राहुल ने कहा, अगर देश में कहीं भी खरीद असीमित है, तो मंडियों में कौन जाएगा? कानून का पहला कंटेंट मंडियों को खत्म करना है.
  • कानून का दूसरा कंटेंट यह है कि बड़े व्यापारी जितना चाहें उतना अनाज, फल और सब्जियां स्टोर कर सकते हैं. दूसरे कानून का कंटेट आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करना है. यह भारत में असीमित होर्डिंग शुरू करना है.
  • कानून का तीसरा कंटेंट सामग्री यह है कि जब कोई किसान अपनी फसलों का सही दाम मांगने के लिए भारत के सबसे बड़े व्यापारी के सामने जाता है, तो उसे न्यायालय में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • राहुल गांधी ने कहा, 'एक नारा था, हम दो हमारे दो. यह 'हम दो हमारे दो' की सरकार है.'
  • राहुल गांधी ने कहा मैं बजट पर भी बोलूंगा, मैं फाउंडेशन बना रहा हूं अभी. पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और फिर कोरोना के समय उन्हीं 8-10 लोगों का कर्जा माफ कर दिया.
  • हिंदुस्तान का रोजगार का भी सिस्टम है. स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री खत्म हो गई. आज नहीं, कल भी ये देश रोजगार नहीं पैदा कर पाएगा, क्योंकि आपने किसान, मजदूर की और छोटे व्यापार की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.
  • राहुल ने कहा किसान अंधेरे में सरकार को टार्च दिखा रहा है. ये लिखकर ले लीजिए किसान एक इंच पीछे हटने वाला नहीं है. सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा.
  • राहुल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब गरीबों ने बस और ट्रेन का टिकट मांगा, तो मना कर दिया गया, उन्होंने कहा कि तुम पैदल घर जाओगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details