दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana News: साली की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार, करना चाहता था शादी - पैरामेडिकल की छात्रा की हत्या

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में हुए एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती इसके लिए तैयार नहीं थी.

brother in law arrested
जीजा हुआ गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2023, 10:19 PM IST

विकाराबाद: तेलंगाना में सनसनी फैलाने वाले पैरामेडिकल की छात्रा शिरिषा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जांच के बाद मृतका के जीजा अनिल को गिरफ्तार किया है और पुलिस का कहना है कि चार दिन पहले आरोपी अनिल ने ही शिरीषा की बेरहमी से हत्या की थी. विकाराबाद एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शिरिषा की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उसने शारीरिक संबंध के लिए सहमति नहीं दी थी.

जिला एसपी कोटिरेड्डी ने मीडिया कांफ्रेंस में मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कि अनिल शारीरिक रूप से शिरिषा के करीब आना चाहता था और उससे शादी करना चहता था. शिरिषा इसके लिए तैयार नहीं थी. शिरिषा अक्सर फोन पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चैट और बात कर रही थी, अनिल इसे लेकर ऐतराज जाहिर करता था. इसे लेकर उसके पिता, भाई और आरोपी अनिल के बीच काफी बहस हुई और अनिल ने शिरीषा को हत्या के एक दिन पहले पीटा भी था.

पिटाई के बाद शिरीषा घर से निकल गई थी. शिरिषा का पीछा कर रहे अनिल का उससे झगड़ा हो गया. पहले से ही नशे में धुत आरोपी ने बीयर की बोतल से शिरीषा पर हमला कर दिया और उसके घायल होने पर उसे कुएं में फेंक दिया. विकाराबाद के एसपी कोटिरेड्डी ने कहा कि मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले. एसपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि शिरिषा के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था.

विकाराबाद जिले के परिगी थाना क्षेत्र के कल्लापुर गांव की शिरीषा (19) ने इंटर की पढ़ाई पूरी की थी. वह विकाराबाद के एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी. चूंकि उसकी मां यदम्मा बीमार पड़ गई थी, इसलिए शिरीषा के भाई श्रीकांत कुछ समय से हैदराबाद में उनका इलाज कर रहे हैं. पिता जांगैया और छोटा भाई श्रीनिवास घर पर ही रहते हैं. ऐसे में जब पिता को लगा कि खाना पकाने में दिक्कत हो रही है तो वह दो माह पहले शिरीषा को कल्लापुर ले आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details