हैदराबाद : एक 45 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवक के बीच एक मिस्ड कॉल के बाद दोस्ती परवान चढ़ी, जिसकी वजह से एक अवैध प्रेम संबंध शुरू हो गया और परिणामस्वरूप दोनों ने ही अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. हालांकि कथित तौर पर दोनों की मौत आत्महत्या से हुई है.इसमें मुलुगु जिले के पंचोटकुलपल्ली का राजेश (25) 29 मई को हैदराबाद के उपनगरीय इलाके हयातनगर के पास कुंटलुरु में मृत पाया गया था. मामले में स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि राजेश ने आत्महत्या की है. हयातनगर पुलिस के मुताबिक हयातनगर में एक सरकारी शिक्षिका (45) अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है.
करीब डेढ़ साल पहले राजेश के मोबाइल पर महिला की मिस्ड कॉल आई. इस पर दोनों ने एक-दूसरे को बधाई दी, इसके साथ ही परिचय हो गया. इस दौरान महिला ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है. फलस्वरूप युवक की भी शादी नहीं होने से दोनों चैटिंग करने लगे. इसी क्रम में दोनों की दोस्ती एक तरह के प्यार में बदल गई. इतना ही नहीं बाद में, वे दोनों नलगोंडा जिले के विभिन्न हिस्सों में एक कार में एक साथ गए. वहीं महिला हर बार जब भी मिलती थी, तो वह इस बात का ध्यान रखती थी कि वह खुद को शादीशुदा न बताए.
आखिरकार राजेश उससे शादी करना चाहता था. लेकिन राजेश को जब पता चला कि वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी और एक बेटा है तो उसने महिला से दूरी बना ली. दूसरी महिला यह सहन न कर पाने पर वह बार-बार राजेश के मोबाइल पर व्हाट्स एप के जरिए संदेश भेजती थी, 'मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती. मैं कीटनाशक पीकर मर जाऊंगी.' महिला ने 24 मई को कीटनाशक पी लिया जिससे उसकी सोमवार दोपहर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.