तेलंगाना: अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाने के विरोध में बीजेपी, शपथ ग्रहण का किया बहिष्कार - अकबरुद्दीन औवेसी प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध
तेलंगाना के बीजेपी विधायकों ने अकबरुद्दीन औवेसी के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने का विरोध किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी इस मुद्दे को राज्यपाल के समक्ष रखेंगे. Telangana BJP MLAs oppose Akbaruddin Owaisi
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी तेलंगाना में अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर
नई दिल्ली:तेलंगाना विधानसभा के पहले सत्र के लिए एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर (Pro-tem Speaker) के रूप में नियुक्ति पर नया हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अकबरुद्दीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले बीजेपी विधायक राजा सिंह ने इस मुद्दे को उठाया था.
नवनिर्वाचित नेताओं ने शनिवार को प्रोटेम स्पीकर अकबरुद्दीन ओवैसी के समक्ष तेलंगाना विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. वहीं, बीजेपी विधायक शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया. प्रोटेम स्पीकर अकबरुद्दीन औवेसी ने कार्यवाही की अध्यक्षता की. वह एक दिन के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं.
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने 8 सीटें जीती हैं और राज्य में 14फीसदी वोट प्रतिशत तक पहुंच गए हैं. एक वरिष्ठ नेता को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने की एक परंपरा है. हालांकि, कांग्रेस ने एआईएमआईएम के साथ अपने समझौते के कारण अकबरुद्दीन ओवैसी को इस पद पर नियुक्त किया है. हमें इस पर आपत्ति है. हम मांग करते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव इस प्रोटेम स्पीकर के साथ नहीं होना चाहिए. हम यही बात राज्य के राज्यपाल को भी बताएंगे.'
बता दें कि बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि स्पीकर अकबरुद्दीन के समक्ष शपथ नहीं लेंगे. गोशामहल सीट से तीसरी बार निर्वाचित राजा सिंह ने कहा है कि कार्यवाही के संचालन के लिए एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के विरोध में वह शनिवार को शपथ नहीं लेंगे. नफरत फैलाने वाले भाषण के कई मामलों का सामना कर रहे राजा सिंह को टिकट दिए जाने से पहले एक साल के लिए भाजपा द्वारा निलंबित कर दिया गया था.