दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : CBI ने उत्तर बंग विश्वविद्यालय के वीसी को किया गिरफ्तार - पश्चिम बंगाल खबर

पश्चिम बंगाल में 2016 के सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले (Teachers recruitment scam) में सीबीआई ने उत्तर बंग विश्वविद्यालय के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है.

CBI arrests North Bengal University vice chancellor
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला

By

Published : Sep 19, 2022, 5:37 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को उत्तर बंग विश्वविद्यालय (एनबीयू) के कुलपति सुबीरेश भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल में 2016 में सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया (CBI arrests North Bengal University vc). अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल केंद्रीय स्कूल सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भट्टाचार्य को कोलकाता में सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ में सहयोग नहीं करने के कारण सीबीआई ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

भट्टाचार्य 2014-18 तक आयोग के अध्यक्ष थे. अधिकारियों ने बताया कि अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के निर्देश पर सीबीआई ने जांच शुरू की थी. आरोप है कि आयोग के तत्कालीन सलाहकार एस पी सिन्हा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर 2016 में आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चयन परीक्षा में कक्षा नौवीं और 10 वीं के लिए सहायक शिक्षकों की नियुक्ति में अयोग्य, गैर-सूचीबद्ध और निचले रैंक वाले उम्मीदवारों को अनुचित लाभ दिया था.

सीबीआई ने हाल में सिन्हा को हिरासत में लिया था, जो एक अलग प्राथमिकी के संबंध में पहले से ही न्यायिक हिरासत में थे. सीबीआई ने इस साल सात अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि आरोपियों ने कथित तौर पर आयोग के नियमों का उल्लंघन किया और योग्य तथा वास्तविक उम्मीदवारों को सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति से वंचित कर दिया.

पढ़ें- West Bengal SSC scam : डब्ल्यूबीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

पढ़ें-SSC Scam West Bengal : सीबीआई ने पार्था चटर्जी को किया गिरफ्तार
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details