दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के उक्कड़म में कार में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक की मौत - एलपीजी सिलेंडर फटने से एक मौत

तमिलनाडु के उक्कड़म आज सुबह एक कार में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से विस्फोट हुआ.

Tamil Nadu Man charred to death after a car exploded due to LPG cylinder blast in Ukkadam
तमिलनाडु के उक्कड़म में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक कार में विस्फोट के बाद मौत हो गई

By

Published : Oct 23, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Oct 23, 2022, 8:41 PM IST

कोयंबटूर:शहरके उक्कड़म में आज सुबह कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पास एक कार में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. सिलेंडर फटने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज भेजा है. इस हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान कोयंबटूर के जमीशा के तौर पर हुई है. पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है.

कार में फटा एलपीजी सिलेंडर

उक्कड़म में आज तड़के एक कार में जबर्दस्त विस्फोट हुआ. इसके बाद कार में आग लग गयी. कार घर के बाहर खड़ी थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में अग्निशमन और बचाव सेवाओं की मदद की. घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

कार में फटा एलपीजी सिलेंडर

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसकी पहचान जेम्शा मुबीन के तौर पर हुई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. कार के मालिक की पहचान हो गई है. इस मामले में पता चला कि जिस जगह कार में विस्फोट हुआ, वहां कीलें और गोलियां किलो में बिखरी पड़ी थीं. इसकी जांच चेन्नई के 6 सदस्यीय फोरेंसिक विज्ञान विभाग कर रहा है.

कार में फटा एलपीजी सिलेंडर

जांच के दौरान यह पता चला है कि कार विस्फोट में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह कोयंबटूर के कोट्टैमेडु क्षेत्र की रहने वाला है. यह भी पता चला है कि उनके पिता का नाम अब्दुल कादर है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले 2019 में जेम्शा मुबीन की जांच की थी. ऐसे में जब कार में विस्फोट होता है तो उसमें लगी कीलें कई मीटर दूर तक बिखर जाती. पुलिस ने यह भी बताया कि कार से तीन तरह के केमिकल भी बरामद किए गए हैं.

कार में फटा एलपीजी सिलेंडर

इस संबंध में पुलिस विभाग जांच कर रहा है कि यह हादसा था या सुनियोजित हमला. डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू उन्होंने कहा कि व्यक्ति की मौत एलपीजी रिसाव के कारण हुए विस्फोट से हुई है. हालांकि, संभावित एंगल से जांच की जा रही है. डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने कहा कि 'दो सिलेंडर थे और एक फट गया. यह कहां से खरीदा गया, इसकी जांच की जा रही है.

घटना में शामिल कार का स्वामित्व कई बार बदला गया है और हम मालिक का पता लगा रहे हैं. मृतक की शिनाख्त की जा रही है और जांच की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच जारी है.' सिलेंद्र बाबू ने कहा कि यह पता लगाने के लिए विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है कि क्या घटना एक दुर्घटना थी या एक साजिश थी, हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

कार में फटा एलपीजी सिलेंडर

कोयंबटूर के आयुक्त वी बालकृष्णन के नेतृत्व में छह विशेष दल घटना की जांच कर रहे हैं, जबकि तमिलनाडु कमांडो स्कूल का बम निरोधक दस्ता भी जांच में शामिल हो गया है. मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बाबू ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

कार के टूटे हुए अवशेषों से पत्थर और कीलें मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद सभी विवरणों का पता चलेगा क्योंकि बम निरोधक दस्ते, फोरेंसिक विशेषज्ञों और खोजी कुत्तों को सेवा में लगाया गया है.

कार में फटा एलपीजी सिलेंडर

इस रिपोर्ट पर कि सिलेंडर से गैस के रिसाव के कारण वाहन के स्पीड ब्रेकर के तुरंत बाद विस्फोट हो गया, उन्होंने कहा कि साजिश सहित सभी कोणों की जांच की जाएगी और जांच पूरी होने के बाद ही निष्कर्ष निकाला जा सकता है. पुलिस ने कहा कि अग्निशमन एवं बचाव विभाग के कर्मियों द्वारा बरामद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस मामले में धार्मिक संगठन हिंदू मुन्नानी ने पुलिस से शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में कार विस्फोट की विस्तृत जांच करने का आग्रह किया है. एजेंसी के अनुसार हिंदू मुन्नानी के प्रदेश अध्यक्ष कदेश्वर सुब्रमण्यम ने कहा कि पुलिस को यह देखना चाहिए कि यह शहर में दंगे भड़काने की साजिश का हिस्सा था या महज एक दुर्घटना.

डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू

ये भी पढ़ें- मछुआरे पर फायरिंग मामला: तमिलनाडु मरीन पुलिस ने नौसेना कर्मी पर FIR दर्ज की

उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच से लोगों की शंकाएं दूर होंगी. कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पास एक कार में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई और आसपास की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण उक्कदम इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

इसके अलावा भाजपा कोयंबटूर के जिला अध्यक्ष उत्तम रामासामी ने लोगों से विशेष रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे शांत रहें और विस्फोट के पीछे की सच्चाई को सामने लाने के लिए पुलिस का सहयोग करें.

Last Updated : Oct 23, 2022, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details