दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ - टी-20 विश्व के शेड्यूल का एलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टी-20 विश्व कप 2021 के कार्यक्रम का एलान कर दिया. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

T 20 World Schedule  T20 WORLD CUP  SPORTS  CRICKET  INDIA  Sports News in Hindi  खेल समाचार  टी-20 विश्व के शेड्यूल का एलान  ICC Men T20 World Cup 2021
शेड्यूल का एलान

By

Published : Aug 17, 2021, 11:59 AM IST

हैदराबाद: टी-20 विश्व कप 2021 के शेड्यूल को आईसीसी ने जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच मुकाबले से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्रुप बी में राउंड-1 के तहत होगा. वहीं भारतीय टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा.

वहीं इसी ग्रुप में शामिल में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम भी अपने इस दिन 17 अक्टूबर को ही एक दूसरे से भिड़ेगी. इसके अलावा आइरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नांबिबिया की टीमों को ग्रुप ए में शामिल किया गया है. ग्रुप ए में पहला मैच 18 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.

शेड्यूल का एलान

यह भी पढ़ें:लॉर्ड्स टेस्ट : भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रन से हराया

वहीं राउंड के सभी मुकाबले 22 अक्टूबर तक खेले जाने हैं. इसके बाद ग्रुप ए और बी की दो टॉप टीमों को सुपर-12 में जगह मिलेगी, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमें शामिल हैं.

राउंड- 1 खत्म होने के बाद 23 अक्टूबर से सुपर 12 की शुरुआत होगी. सुपर- 12 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच से होना है. दोनों टीमों की यह भिड़ंत आबुधाबी में होगा. इसी दिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम दुबई में एक दूसरे से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए कुसल परेरा

बता दें, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को ग्रुप 1 में रखा गया है. आठ टीमों ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई किया है. जबकि आठ अन्य टीमें बाकी चार स्थानों के लिए क्वालीफायर मुकाबलों में आमने-सामने होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details