दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनसुख हिरेन मामला : कोर्ट ने दो आरोपियों की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई - मनसुख हिरेन की मौत

निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और नरेश धारे की 7 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत बढ़ा दी गई है . पढ़ें विस्तार से...

मनसुख हिरेन मामला
मनसुख हिरेन मामला

By

Published : Mar 30, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 5:31 PM IST

मुंबई : एक विशेष अदालत ने निलंबित मुंबई पुलिस के सिपाही विनायक शिंदे और नरेश धारे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. उन्हें मनसुख हिरेन की मौत मामले में गिरफ्तार किया गया था. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को मिली विस्फोटक सामग्री युक्त एसयूवी मनसुख हिरेन से संबंधित थी.

ठाणे निवासी हिरेन का शव पांच मार्च को ठाणे के मुंब्रा क्रीक में मिला था. महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते ने इस मामले में इस महीने के शुरू में निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे तथा क्रिकेट सटोरिये नरेश को गिरफ्तार किया था.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इन दोनों को पिछले सप्ताह अपनी हिरासत में ले लिया था. इन लोगों को मंगलवार को विशेष एनआईए न्यायाधीश पी आर सित्रे की अदालत में पेश किया गया, जिसने मामले में आगे की जांच के लिए दोनों की एनआईए हिरासत सात अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी.

जांच एजेंसी ने कहा कि हिरेन की हत्या के पीछे के मकसद को जानने के लिए इन लोगों की हिरासत की जरूरत है. शुरुआत में, महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने इस मामले की जांच की थी, लेकिन बाद में एनआईए ने इसे अपने हाथों में ले लिया.

एनआईए अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री युक्त एसयूवी मिलने के मामले की भी जांच कर रही है, जिसमें मुंबई पुलिस के सहायक निरीक्षक सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व में अदालत से कहा था कि दोनों मामले आपस में जुड़े हैं. वाजे तीन अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में है.

नवी मुंबई से एक वाहन भी जब्त

एनआईए ने मुंबई के गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के नाम पंजीकृत एक महंगी कार मंगलवार को नवी मुंबई से जब्त की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जांच टीम पिछले कई दिनों से एक मित्सुबिशी आउटलैंडर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की तलाश कर रही थी.

अधिकारियों ने बताया कि एक सूचना मिलने पर एनआईए अधिकारियों की एक टीम नवी मुंबई के कामोठ इलाके में गई और एक एसयूवी बरामद की, जो सेक्टर- 7 में एक हाउसिंग सोसाइटी के बाहर खड़ी थी.

उन्होंने बताया कि कार की नंबर प्लेट से प्रदर्शित होता है कि यह एपीआई सचिन वाजे के नाम पंजीकृत है. एनआईए को संदेह है कि एसयूवी को एक पुलिस अधिकारी ले कर आए होंगे, जो वाजे के सहकर्मी हैं.

इससे पहले, एनआईए ने कम से कम आठ महंगी कारें जब्त की हैं, जिनका वाजे ने कथित तौर पर इस्तेमाल किया था.

Last Updated : Mar 30, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details