गांधीनगर:कहते हैं विद्यार्थी जीवन हर किसी के जीवन में सबसे खास समय होता है, लेकिन कई बार हताशा इंसान को इस कदर घेर लेती है कि उसे सही गलत का पता नहीं चल पाता. गुजरात के गांधीनगर से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां एक द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा ने परीक्षा में अच्छे अंक न आने पर खुदकुशी कर ली. छात्र की उम्र महज 20 वर्ष थी.
गुजरात: परीक्षा में अच्छे अंक न आने पर मेडिकल छात्रा ने की खुदकुशी - मेडिकल छात्रा ने की खुदकुशी गुजरात
गुजरात में एक मेडिकल की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आज खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा परीक्षा में अच्छे अंक न पाने से हताश थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-मां-बेटे ने आग लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में 7 को बताया जिम्मेदार
घटना आज सुबह 7 से 8 बजे के बीच घटी. जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने छात्रावास में खुदकुशी की. इसपर गांधीनगर मेडिकल कॉलेज की डीन शोभना गुप्ता ने बताया कि छात्रा एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. उन्होंने यह भी बताया कि छात्रा एनआरआई थी. पुलिस को छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि, मैं यह कदम अपने माता पिता, अपनी पढ़ाई और जिस दौर से गुजर रही हूं उसके चलते उठा रही हूं. गांधीनगर सेक्टर 7 पुलिस मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.