नई दिल्ली: भारत आज हिंदी दिवस मना रहा है. हिंदी भाषा को लेकर भारत सरकार में गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. इसी बीच ट्विटर पर #StopHindiImposition भी ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई गैर-हिंदी भाषी यूजर्स ने इसका प्रयोग कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय यूथ कांग्रेस से जुड़े हुए श्रीवत्स ने भी इस ट्रेंड में अपनी प्रतिक्रिया दी. ट्विटर प्रोफाइल @srivatsayb पर श्रीवत्स ने लिखा 'अमित शाह, मेरी मातृभाषा कन्नड़ है. मैं हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बातचीत कर सकता हूं.'
श्रीवत्स ने लिखा सभी भाषाओं, खासकर हिंदी से प्यार करता हूं, लेकिन भारत एक हिंदी बोलने वाला देश नहीं है. यहां एक भाषा नहीं है, और न कभी होगी.
उन्होंने आगे लिखा, 'बंगाली, तमिल, गुजराती, कन्नड़ समेत सभी भाषाएं हिंदी के बराबर हैं.' #StopHindiImposition के साथ श्रीवत्स ने लिखा कि एक हजार से अधिक वर्षों से मौजूद अद्वितीय विविधता का सम्मान करें.
एक अन्य ट्विटर यूजर शुभाकीर्तना (@bhakisundar) ने लिखा 'मुझे तमिलभाषी भारतीय होने का गर्व है, और आगे भी रहेंगा. मुझे हिंदी नहीं आती.'
#StopHindiImposition के साथ ट्विटर यूजर @bhakisundar ने आगे लिखा 'मैं इस प्रकार से आज तक जीती रही हूं, और आगे भी जीवित रहूंगी. उन्होंने लिखा 'मैं एक भाषा तभी सीखूंगी, जब मुझे ये पसंद आएगी; तब नहीं जब कोई मजबूर करेगा.