गांधीनगर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम में भी उपस्थित थे. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए यूएनमेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले शुक्रवार को वे गुजरात यूनिवर्सिटी कन्वेंशन सेंटर में उस समय भी मौजूद थे जब गृह मंत्री एक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
शनिवार दोपहर बाद नितिन पटेल ने ट्विट कर जानकारी दी कि मेरा आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आया है. डॉक्टरों की सलाह पर मैं यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि वर्तमान में वे सभी अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें जो मेरे संपर्क में आए हैं.