नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को श्रीलंका पहुंच गए. वे वहां के राष्ट्रपति गोटाबाया, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और विदेश मंत्री दिनेश गुनवर्देना समेत कई प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस साल उनकी यह पहली विदेश यात्रा होगी. श्रीलंका में भी वे पहले विदेशी मेहमान होंगे, जो वहां जा रहे हैं. वे वहां पर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इनमें मछुआरों को छोड़ने से लेकर कोलंबो बंदरगाह पर चल रहे प्रजोक्ट के मुद्दे भी शामिल हैं.
विदेश मंत्री का दौरा 'भारत के लिए पड़ोसी प्रथम' की नीति को ही दर्शाता है. राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों को लेकर भारत साफ कर देना चाहता है कि उसकी राय कोई अलग नहीं है. पड़ोसियों के साथ उनकी नीति बहुत साफ है. सुरक्षा पर सबकी सहमति है. वे जिस तरह से अपनी सुरक्षा को देखते हैं, भारत भी वही नजरिया रखता है.
सबसे पहले विदेशी अतिथि भारत के विदेश मंत्री
ऑब्जर्बर रिसर्च फाउंडेशन के एन साहित्य मूर्ति ने ईटीवी भारत को बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ होने वाली बैठक को अलग से देखने की जरूरत नहीं है. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल श्रीलंका गए थे. जयशंकर की बैठक उसकी अगली कड़ी है. गोटाबाया द्वारा पद संभालने के बाद सबसे पहले विदेशी अतिथि भारत के विदेश मंत्री ही बने थे. गोटाबाया और महिंदा, दोनों ने विदेशी दौरे की शुरुआत भारत से ही की थी. श्रीलंका में संसदीय चुनाव के बाद विदेशी नेताओं के साथ होने वाली पहली वर्चुअल बैठक पीएम मोदी के साथ हुई. अभी पिछले पखवाड़े ही मछुआरों के मुद्दे पर दोनों देशों के संयुक्त वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई थी. विदेश मंत्री की यात्रा को इसी कड़ी का एक हिस्सा मानना चाहिए. राजपक्षे 2019 में दोबारा से सत्ता में लौटे हैं.
मूर्ति के अनुसार भारत की नीति बहुत साफ है वह श्रीलंका की संप्रभुता का सम्मान करता है. वह अपने हित में फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है. इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर भारत की राय अलग नहीं है. वह उनसे पूरी तरह से सहमत है.
विदेश नीति में भारत 'पहले स्थान पर'
अजीत डोभाल की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने मैरिटाइम सुरक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर एकराय कायम की थी. श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने बार-बार कहा है कि उनकी विदेश नीति में भारत 'पहले स्थान' पर है. इसमें सुरक्षा का मसला भी शामिल है. वर्तमान दौरा उसी का हिस्सा है.
हिंद महासागर क्षेत्र में श्रीलंका
मूर्ति कहते हैं कि भारत के पड़ोसी देशों (नेपाल से लेकर ईरान तक) पर चीन के बढ़ते प्रभाव के परिप्रेक्ष्य में देखें तो हम अपने आर्थिक संबंधों को पहले से अधिक मजबूत कर रहे हैं. श्रीलंका के साथ भी संबंधों को प्रगाढ़ किया जा रहा है. भारतीय हिंद महासागर क्षेत्र में श्रीलंका को काफी अहम भागीदार बनाया गया है.