नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) बुधवार को 'किसान मजदूर संघर्ष दिवस' (kisan mazdoor sangharsh diwas) मनाएगा. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहा एसकेएम ने कहा है कि दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के विरोध-प्रदर्शन को एक साल पूरा होने के मौके पर तेलंगाना में कार्यक्रम होगा.
एसकेएम के बयान मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेता हैदराबाद में 25 नवंबर को होने वाले 'महा धरना' में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. हैदराबाद में श्रमिकों और मजदूरों के साथ वार्ता करके उनकी समस्याएं सुनेंगे.
बयान में कहा गया कि किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार, 26 नवंबर को प्रवासी भारतीयों द्वारा ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा और नीदरलैंड में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि किसानों के लंबे आंदोलन के बाद तीन कृषि कानूनों को रद्द करने को केंद्रीय मंत्रिमंडल में औपचारिक मंजूरी दी गई. इन्हें संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश करने के बाद कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया जाएगा.