उत्तरकाशी (उत्तराखंड):गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पुराना धरासू थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पास ऑल वेदर रोड का काम हो रहा है. मरगांव जाने वाली रोड के पास कटिंग के काम के दौरान ही पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया, जिसमें वहां काम रहे एक शख्स की मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की है.
दरअसल, शुक्रवार से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है. इसी दौरान ऑलवेदर प्रोजेक्ट के तहत मरगांव जाने वाली रोड के पास पोकलैंड मशीनों से सड़क के ऊपर रैंप बनाकर कटिंग का काम किया जा रहा था. इस काम में दो पोकलैंड मशीनें और एक डंपर को लगाया गया था. मशीन के कटिंग की जा रही थी और उससे निकला मलबे डंपर में डाला जा रहा था. ये काम चल रहा था कि तभी ऊपर से बड़ा बोल्डर और मलबा नीचे पोकलैंड मशीन और डंपर के ऊपर जा गिरा.
सड़क पर खड़े डंपर का चालक और एक ठेकेदार पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गए और बोल्डर के पत्थर के धक्के से साइट इंचार्ज सिकंदर सिंह सड़क से सीधे नीचे खाई में जा गिरा. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची धरासू पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला.
पढ़ें-उत्तराखंड के थराली में लैंडस्लाइड, मकानों पर बोल्डर गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत
खाई में गिरे साइट इंचार्ज को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया और 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचाने के बाद साइट इंचार्ज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति सिकंदर सिंह (पुत्र मेहताब सिंह) बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. वहीं, बाकी दो घायलों के नाम संजय चौधरी (44, पुत्र शीशपाल निवासी नियाजपुर जिला हापुड़ यूपी) और महेश नेगी (42, पुत्र लक्ष्मीचंद थाना हर्षिल) हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.