दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धरमैया ने जारकीहोली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किए जाने की मांग की - जारकीहोली के खिलाफ बलात्कार का मामला

पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के सीडी मामले में उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने की मांग उठ रही है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विधानसभा में यह मांग की. जारकीहोली पर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

siddaramaiah on jarkiholi tape case
siddaramaiah on jarkiholi tape case

By

Published : Mar 23, 2021, 8:37 AM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को विधानसभा में मांग की कि 'नौकरी पाने की इच्छुक' एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों के बीच मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया जाए.

विपक्ष के नेता ने इस मामले की अदालत की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की.

उन्होंने दावा किया कि महिला ने वीडियो संदेश में कहा था कि उसका 'इस्तेमाल किया' गया और इसलिए यह बलात्कार की श्रेणी में आएगा.

सिद्धरमैया ने कहा, 'मैं रमेश जारकीहोली के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किए जाने की मांग करता हूं, अन्यथा हम महिला के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.'

पढ़ें-कर्नाटक सीडी कांड : युवती ने जारी किया वीडियो, राजनीतिक गलियारों में सनसनी

गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में विरोधाभास होने के कारण मामले में कार्रवाई बाधित हुई है.

इस जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस के नेता सदन के बीचो बीच आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details