नालंदा:बिहार के नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव में उधार मांगने पर किराना दुकानदार को चाकू से हमला कर एक आंख फोड़ दिया गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत में विम्स रेफर कर दिया है. जख्मी युवक की पहचान अनिल कुमार के पुत्र जितेंद्र कुमार (18) के रूप में हुई है. आंख फोड़ने वाला आरोपी युवक भी उसी गांव का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
ये भी पढे़ंःबेगूसराय में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में बार बालाओं के डांस में चली गोली से 10 साल का बच्चा जख्मी
उधार में मांगने आया सिगरेट :स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की देर शाम गांव का ही एक युवक मुरारी कुमार उधार में सिगरेट मांगने आया. तभी दुकानदार जितेंद्र कुमार ने उससे पहले के उधार को चुकता करने को कहा. इसके साथ ही कहा कि जब तक आप उधार के पैसे नहीं जमा करेंगे तब तक सामान दे पाना मुश्किल हो जाएगा.