शोपियां: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सात गांवों में सुरक्षाबलों के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इन इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया. जानकारी के अनुसार, शोपियां जिले के हरमैन, बट्टापुरा, सूफानगरी, इमाम साहिब, बट्टापुरा केलार, रामुंगरी और आलमगंज सहित सात गांवों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया.
सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इन गांवों को घेर लिया गया और घर-घर तलाशी अभियान चलाया गया. इसके साथ ही इन इलाकों की घेराबंदी की गई, जिसके बाद तलाशी ली गई. सूत्रों के मुताबिक, किसी भी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ नहीं हुई. जबकि आलमगंज, राम नगरी और बट्टापुरा केलार में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.