दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Search Operation In Shopian: आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शोपियां में तलाशी अभियान - दक्षिण कश्मीर में तलाशी अभियान

दक्षिण कश्मीर के कई गांवों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. सुरक्षा बलों द्वारा किसी को गिरफ्तार किए जाने की खबर नहीं है.

search operation in shopian
शोपियां में तलाशी अभियान

By

Published : Jan 20, 2023, 8:03 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 9:02 PM IST

शोपियां में तलाशी अभियान

शोपियां: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सात गांवों में सुरक्षाबलों के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इन इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया. जानकारी के अनुसार, शोपियां जिले के हरमैन, बट्टापुरा, सूफानगरी, इमाम साहिब, बट्टापुरा केलार, रामुंगरी और आलमगंज सहित सात गांवों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया.

सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इन गांवों को घेर लिया गया और घर-घर तलाशी अभियान चलाया गया. इसके साथ ही इन इलाकों की घेराबंदी की गई, जिसके बाद तलाशी ली गई. सूत्रों के मुताबिक, किसी भी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ नहीं हुई. जबकि आलमगंज, राम नगरी और बट्टापुरा केलार में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

पढ़ें:Security Issue Of Bharat Jodo Yatra In Kashmir: उपराज्यपाल सिन्हा बोले- राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पूरे

गौरतलब हो कि सुरक्षाबलों ने गणतंत्र दिवस और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इससे पहले सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले बडगाम में हुई मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकियों को मार गिराया था.

Last Updated : Jan 20, 2023, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details