दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नए जजों के नामों पर की चर्चा

भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के पदोन्नति के लिए नामों पर विचार करने के लिए एक बैठक बुलाई.

By

Published : Mar 20, 2021, 5:12 PM IST

सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय

नई दिल्ली : भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने बैठक बुलाई, जिसमें शीर्ष अदालत के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के नामों पर विचार किया गया. काफी वक्त तक चले इस बैठक में फिलहाल कोई नाम फाइनल नहीं किया जा सका.

सूत्रों के अनुसार, बैठक में जस्टिस एनवी रमणा, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एएम खानविल्कर और जस्टिस आरएफ नरीमन शामिल थे. काफी विचार-विमर्श के बाद उच्च न्यायालय की दो महिला न्यायाधीशों समेत पांच न्यायाधीशों के नामों पर विचार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत से जस्टि्स इंदू मल्होत्रा की सेवानिवृत्ति के बाद चार पद खाली हैं. जिसके बाद अब अदालत में कुल न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई है, जबकि सीएसआई 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे.

पिछले साल जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस इंदु मल्होत्रा सेवानिवृत्त हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details