दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'अयोध्या का फैसला भाजपा के तरीके से होता तो लाखों लाेगाें की दंगों में गई हाेती जान'

अयोध्या की विवादित जमीन पर यूनिवर्सिटी बनाकर विवाद को खत्म करने का सुझाव देने वाले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं. यही सवाल आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज से सवाल पूछा गया ताे उनका जवाब कुछ इस प्रकार था....

अयोध्या
अयोध्या

By

Published : Sep 14, 2021, 9:42 AM IST

नई दिल्ली :किसी जमाने में अयोध्या की विवादित जमीन पर यूनिवर्सिटी बनाकर विवाद को खत्म करने का सुझाव देने वाले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं.

यही सवाल आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज से सवाल पूछा लिया गया. इसका जवाब देते हुए भारद्वाज ने कहा कि वो आज भी मानते हैं कि उस समय यदि भाजपा के तरीके से फैसला होता तो लाखों लोगों की मौत हो गई होती.

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से यह चाहती थी कि न्यायालय किसी भी ऐसे मामले का हल करे.

ये बात आज भी हम मानते हैं कि अगर भाजपा के तरीके से हल कराया जाता तो लाखों लोगों की मौत होती. सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि भाजपा समझती थी कि रथ यात्रा निकालकर इसका समाधान निकाल सकते हैं. उससे सिर्फ दंगे हुए और मारकाट हुई.

वो कहते हैं कि आज भी इस तरीके के हल न्यायालय को करने चाहिए. जिस तरीके के काम भाजपा ने किए उससे बहुत से परिवार ने घर में कमाने वालों को भी खो दिया.

इसे भी पढ़ें :आम आदमी पार्टी' के डर से बीजेपी ने बदला सीएम? जानें क्या है असली वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details