श्रीनगर : केंद्रीय मंत्रियों ने कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में विविध पक्षों से फीडबैक लेने, उनकी विकास आकांक्षाएं एवं अन्य चिंताएं जानने के लिए शुक्रवार को अपना विशेष जनसंपर्क अभियान जारी रखा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल बारामूला गये जहां उन्होंने खव्जाबाग में एक ट्रांजिट आवास कैंप की आधारशिला रखी. केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान गांदेरबल गये जहां उन्होंने राव जैमाल राठौड़ की 515वीं जयंती पर स्मारक डाक टिकट जारी किया. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा बांदीपुरा जिले में थे जहां उन्होंने एक जिला अस्पताल का दौरा किया.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव समारोह से पहले चौहान ने मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में राव जैमाल राठौड़ की 515वीं जयंती पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया. उन्होंने कहा कि राठौड़ चित्तौड़गढ़ के राजपूत योद्धा थे जिन्होंने 1567-1568 के दौरान मुगल सेना का जबर्दस्त विरोध किया था.
चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय नायकों ने भूमि और अपने लोगों की रक्षा के लिए जो बहादुरी एवं साहस दिखाया, उसे लेकर वे सम्मान एवं स्मृति पटल पर संजोकर रखने के हकदार हैं.
डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इन योद्धा का योगदान ऐसा है कि 500 साल से अधिम समय बीत जाने के बाद भी लोगों के मानस पटल पर उनकी स्मृति बनी हुई है.
सोनोवाल ने कहा कि कश्मीरी प्रवासी कश्मीर की समग्र संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रवासी कश्मीरियों के पुनर्वास के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं, ताकि वे अपनी जन्मभूमि पर अमन-चैन के साथ रहें. उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब विभिन्न धर्म और आस्थाओं के लोग शांति तथा समृद्धि के साथ रहें.