दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में सपा विधायकों को विधानसभा पर धरना देने जाने से पुलिस ने रोका, दो हिरासत में

उत्तर प्रदेश में बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों के विधानसभा पर धरने देने की मंशा को पुलिस ने असफल कर दिया. विधायकों को विधानभवन तक नहीं पहुंचने दिया गया. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

etv bharat
यूपी में सपा विधायकों का धरना

By

Published : Sep 14, 2022, 12:43 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी विधायकों के विधानसभा पर धरने को पुलिस प्रशासन ने सफल नहीं होने दिया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. महंगाई भत्ता, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न सहित कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक बुधवार को विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के विधायकों को उनके घरों पर नजरबंद कर विधानभवन तक नहीं पहुंचने दिया. विधानभवन पर भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

लखनऊ में सपा नेता को हिरासत में लेती पुलिस

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर विक्रमादित्य मार्ग पर भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. माना जा रहा था कि अखिलेश यादव भी सपा विधायकों के धरने में पहुंच सकते हैं. वहीं, विधानभवन पहुंचने की कोशिश में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सपा विधायक समर पाल सिंह को भी पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर से हिरासत में लिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने विधायकों के धरने से पहले अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करके सरकार और पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया था. समाजवादी पार्टी ने कहा था कि पार्टी विधायकों के धरने से पुलिस विधायकों को नजरबंद कर रही है और आवास से निकलने से रोकने का काम किया जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या है.

सपा ने वीडियो के साथ किए ये ट्वीट

महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भर्तियों में धांधली, स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार, गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर, किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने आज विधानसभा जा रहे हैं सपा विधायक. लेकिन, पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही. घोर निंदनीय!

समाजवादी पार्टी का ट्वीट

लोकतंत्र की हत्यारी योगी सरकार!

आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक शांतिपूर्ण ढंग से जनहित के मुद्दों के पक्ष में प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
तानाशाह सरकार द्वारा सपा विधायकों को पुलिस का पहरा लगाकर घरों में बंद करना बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक!

समाजवादी पार्टी का ट्वीट

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक विधान मंडल सपा मनोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और ध्वस्त कानून व्यवस्था बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के सभी विधायक कल 14 सितंबर से 18 सितंबर तक विधानसभा में धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा द्वारा लगातार विपक्षी दल के लोगों खास कर सपा के लोगों को परेशान करना, मुकदमे लिखवाना और चरित्र हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है. तमाम मुद्दों पर सपा विधायक धरना देंगे.

यह भी पढ़ें:मनोज तिवारी बोले, राहुल गांधी जोड़ने के नाम पर तोड़ने का काम कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details