बोलपुर: बीरभूम जिले के बोलपुर में 30 करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन के साथ नए चिटफंड घोटाले का खुलासा हुआ है. शेयर बाजार में पैसे का उपयोग करने के बहाने 150 से अधिक युवाओं से धन एकत्र करने के बाद कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया गया. शिकायत मिलने पर बोलपुर थाने की पुलिस ने कंपनी के सरगना सुभ्रायण सिल नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
केंद्रीय एजेंसियां-ईडी और सीबीआई- बीरभूम में पशु तस्करी मामले की जांच कर रही हैं. तृणमूल बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावा बीरभूम जिले से भी लोग कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं. जांच के दौरान लॉटरी टिकट घोटाला भी सामने आया है. एसएस कंसल्टेंसी नाम की एक निजी कंपनी शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर बाजार से करोड़ों रुपए वसूल करती है.
बाद में, इस कंपनी में शामिल लोगों ने उस पैसे का गबन करके कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया. करीब 3 महीने बाद निवेशकों को कंपनी का सरगना सुभ्रायण सिल मिला. बोलपुर शहर समेत आसपास के इलाकों के करीब 150 लोगों से कथित तौर पर पैसे लिए गए हैं. कंपनी ने यह पैसा अधिकतर युवा समुदाय को झांसा देकर लिया था. ब्याज देने के नाम पर किसी से न्यूनतम दो लाख रुपये से लेकर अधिकतम ढाई करोड़ रुपये तक लिया.