दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chit fund scam in Bengal: बंगाल के बोलपुर में 30 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला - पश्चिम बंगाल बोलपुर चिटफंड घोटाला

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Rs 30 crore chit fund scam in Bengal's Bolpur (representational photo)
बंगाल के बोलपुर में 30 करोड़ रुपये का चिटफंड घोटाला (प्रतीकात्मक फोटो )

By

Published : Feb 4, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 7:01 AM IST

बोलपुर: बीरभूम जिले के बोलपुर में 30 करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन के साथ नए चिटफंड घोटाले का खुलासा हुआ है. शेयर बाजार में पैसे का उपयोग करने के बहाने 150 से अधिक युवाओं से धन एकत्र करने के बाद कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया गया. शिकायत मिलने पर बोलपुर थाने की पुलिस ने कंपनी के सरगना सुभ्रायण सिल नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

केंद्रीय एजेंसियां-ईडी और सीबीआई- बीरभूम में पशु तस्करी मामले की जांच कर रही हैं. तृणमूल बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावा बीरभूम जिले से भी लोग कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं. जांच के दौरान लॉटरी टिकट घोटाला भी सामने आया है. एसएस कंसल्टेंसी नाम की एक निजी कंपनी शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर बाजार से करोड़ों रुपए वसूल करती है.

बाद में, इस कंपनी में शामिल लोगों ने उस पैसे का गबन करके कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया. करीब 3 महीने बाद निवेशकों को कंपनी का सरगना सुभ्रायण सिल मिला. बोलपुर शहर समेत आसपास के इलाकों के करीब 150 लोगों से कथित तौर पर पैसे लिए गए हैं. कंपनी ने यह पैसा अधिकतर युवा समुदाय को झांसा देकर लिया था. ब्याज देने के नाम पर किसी से न्यूनतम दो लाख रुपये से लेकर अधिकतम ढाई करोड़ रुपये तक लिया.

बाजार से पैसे वसूल कर 30 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का आरोप है. सुभ्रायण सिल बोलपुर के वार्ड नंबर 19 का रहने वाला है. खबर सुनते ही निवेशक आरोपी सिल के घर पर जमा हो गए और विरोध करने लगे. लोगों का कहना है कि महज एक साल में आरोपी ने एक महंगी बाइक, चार पहिया वाहन, मोबाइल फोन आदि खरीद लिए.

ये भी पढ़ें-Rating Agencies Partner Help Ease Pressure Of Adani : दो रेटिंग एजेंसियों, साझेदार ने अडाणी पर दबाव कम करने में की मदद

पुलिस ने चिटफंड कंपनी के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने कहा, 'मैंने एक कंपनी खोली. यह घाटे में थी. लेकिन मैंने उनसे समय मांगा. मैं पैसे वापस कर दूंगा. पीड़ित निवेशक तौसीफुद्दीन ने कहा, 'उसने हमसे पैसे लिए यह कहकर कि वे इसे ब्याज सहित लौटा देंगे. बोलपुर के सैकड़ों लड़कों लोगों ने लाखों रुपये का भुगतान किया. बाद में पैसे वापस किए बिना वह भाग गया. हमें एक फूड डिलीवरी बॉय के माध्यम से उसके बारे में जानकारी मिली. उसने 30 करोड़ रुपये से अधिक लूट लिए.

Last Updated : Feb 4, 2023, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details