मुंबई :बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन के चल देने से गिरी एक महिला को वहां पर मौजूद आरपीएफ जवान ने बचा लिया. पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है. घटना के मुताबिक बोरीवली रेलवे स्टेशन पर 22 फरवरी की शाम 4.58 बजे एक महिला दहिसर से विरार जाने वाली ट्रेन में सवार होने जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन के चल देने से उस संतुलन बिगड़ गया और महिला प्लेटफार्म में नीचे गिर गई, साथ ही उसका पैर ट्रैक और ट्रेन के बीच में आ गया.
गनीमत रही कि मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तुरंत महिला को बाहर की ओर खींच लिया. इससे महिला की जान बच गई. बता दें कि मुंबई लोकल ट्रेन से गिरकर एक साल में कुल 2507 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से पिछले एक साल में मध्य और पश्चिमी रूटों पर ट्रेन से गिरकर 700 यात्री अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि इससे पहले नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गया था. उस समय वहां पर तैनात आरपीएफ जवान ने उस व्यक्ति को खींचकर उसकी जान बचा ली थी. यह घटना भी प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.