दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोहतक मर्डर केस: 20 साल का बेटा निकला कातिल! जानें क्यों उतार दिया मौत के घाट

पहलवान परिवार के चार सदस्यों की हत्या (wrestler family Four members murdered) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक 20 साल के इकलौते बेटे ने ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया.

रोहतक मर्डर केस: 20 साल का बेटा निकला कातिल! जानें क्यों उतार दिया मौत के घाट
रोहतक मर्डर केस: 20 साल का बेटा निकला कातिल! जानें क्यों उतार दिया मौत के घाट

By

Published : Sep 1, 2021, 2:16 PM IST

रोहतक: हरियाणा के विजयनगर कॉलोनी में पहलवान परिवार के चार सदस्यों की हत्या (wrestler family Four members murdered) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने बड़ा खुलासा (Rohtak murder case big disclosure) करते हुए दावा किया है कि 20 साल के इकलौते बेटे ने ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा है.

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर आरोपी बेटे ने इस वारदात को अंजाम (Abhishek killed his family) दिया. माता, पिता, नानी और बहन की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि घायल बहन ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था.

रोहतक मर्डर केस

पुलिस के मुताबिक आज आरोपी अभिषेक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इस केस में अभिषेक ने जिस वैपन का इस्तेमाल किया उसकी रिकवरी की जाएगी. सीन ऑफ क्राइम को रि-क्रिएट किया जाएगा. आरोपी से ये जानने की कोशिश की जाएगी कि किस वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

अभी तक इस मामले में सिर्फ अभिषेक ही गिरफ्तार हुआ है, बाकी लोगों की संलिप्तता के बारे में पता करने के लिए पुलिस की जांच जारी है. जो भी चेन बची है उसे जोड़कर केस में चार्जशीट फाइल की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द मामले की ट्रायल शुरू हो सके.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि फैमली में कुछ तनाव था. जिसकी कई सारी वजहें सामने आ रही हैं. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का ये भी कहना है कि हत्या के बाद अभिषेक अपने एक साथी के साथ होटल गया था. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसे पुलिस जल्द ही शेयर करेगी. फिलहाल आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोहतक मर्डर केस: घायल लड़की की भी मौत, पूरा परिवार खत्म, केवल बेटा बचा

पुलिस के अनुसार आरोपी बार-बार बयान बदल रहा था. जिसके चलते उन्हें शक हुआ. देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ. बता दें ‌कि 27 अगस्त की दोपहर को विजयनगर कॉलोनी में रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और पहलवान प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी बबली, साथ रोशनी और बेटी तमन्ना को घर में घुसकर गोली मारी गई थी. बबलू, बबली और रोशनी की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि तमन्ना ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू पहलवान प्रदीप उर्फ बबलू का इकलौता बेटा है. वो BA फर्स्ट ईयर, जाट कॉलेज का छात्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details