कोलकाता:बढ़ते डिजिटल संसाधनों के युग में प्रकाशित सामग्रियों की मांग दिन प्रतिदिन घटती जा रही है और लोग अब चीजों को डिजिटली पढ़ना पसंद करने लगे हैं. लेकिन कोलकाता के मोहम्मद तौसीफ रहमान, लोगों को स्मार्टफोन और किंडल के दौर में किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके लिए वह जगह-जगह पर रोड साइड लाइब्रेरी शुरू कर रहे हैं. रहमान का यह आइडिया को सभी को आकर्षित कर रहा है.
हाल ही में उन्होंने अलीमुद्दीन स्ट्रीट बस स्टॉप के पास मुफ्त ओपन लाइब्रेरी की शुरुआत की है. अपनी शुरुआत के साथ ही यह लाइब्रेरी, बस का इंतजार कर रहे लोगों का ध्यान अपनी ओर बखूबी खींच रही है. उनकी इस रोड साइड लाइब्रेरी में बंगाली, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू आदी भाषाओं में बाल पत्रिकाएं, कविताओं की पुस्तकें, उपन्यास आदि उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से बस का इंतजार कर रहे यात्री, किताबें पढ़ने के माध्यम से अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे.