श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के राजौरी (Rajouri ) में हुई एक सड़क घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में बेहरोटे थानामंडी (Behrote Thanamandi) के पास सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की संख्या तेरह हो गई है.
उन्होंने बताया कि बेहरोटे में सोरा ब्रिज ( Sora Bridge in Behrote) के पास एक लोड कैरियर (load carrier) दुर्घटना का शिकार हो गया. वाहन संगियोट, गमबीर मुगलन, मंजाकोट से शादरा शरीफ (Shadra Shareef) की ओर जाते समय वाहन सड़क से फिसल कर दूसरी सड़क पर पचास फीट से अधिक की दूरी पर गिर गया.