रामगढ़ः जिला के चुटटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में एक के बाद एक आर्मी की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. वहीं चार अन्य लोगों के वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना के बाद रांची पटना मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने घाटी को वनवे कराकर आवागमन शुरू कराया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाने का प्रयास कर रही थी.
Road Accident in Ramgarh, हादसे में आर्मी की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, सड़क पर लुढ़क गए कई टैंक
झारखंड में रामगढ़ जिला के चुटटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसे में एक के बाद एक आर्मी की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. वहीं चार अन्य लोगों के वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सीएम हेमंत सोरेन का ताना, आदिवासी दिवस पर शुभकामना तक नहीं दीं
रामगढ़ जिला की चुट्टुपालु घाटी मौत की घाटी के नाम से बदनाम है. शुक्रवार को इसी घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ. टैंक लोड गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हो गईं. और टैंक गाड़ियों से गिरकर सड़क पर लुढ़क गए. गनीमत रही कि किसी जवान को चोट नहीं लगी, न ही अन्य दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के सवारों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. दुर्घटना में तीन छोटी गाड़ियां और एक बड़ा कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आर्मी की 5 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं.