दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, कुल 1 लाख 1600 रुपये थे, पंजाब से राजस्थान सप्लाई करने आया था - Crime in Sikar

राजस्थान के सीकर में नकली नोटों की तस्करी को लेकर रींगस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब से यह नकली नोट लेकर रींगस सप्लाई करने आया था.

200 And 100 Had 1 Lakh 1600 Rupees
नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2022, 11:03 PM IST

सीकर. जिले की रींगस थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से कुल 1 लाख 1600 के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नकली नोटों की तस्करी किए जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी.

जिसके बाद रींगस थाना पुलिस ने मील तिराहा के पास से (Youth Arrested with Fake Currency in Sikar) आरोपी युवक संदीप शर्मा पुत्र ब्रजमोहन शर्मा निवासी लाखलन थाना राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने संदीप के पास से 200 रुपये के 475 और 100 रुपये के 66 नकली नोट बरामद किए हैं.

पढे़ं :Fake Currency Racket In Jaipur: बगरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 लाख 52 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद... 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी युवक संदीप शर्मा पटियाला पंजाब से यह नकली नोट लेकर आया था, जो राजस्थान के रींगस में उसे सप्लाई करने थे. पुलिस पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह पहले भी जयपुर में यूपी से नकली नोट लाकर सप्लाई कर चुका है. फिलहाल, पुलिस और जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है और पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details