दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया - म्यूकरमाइकोसिस

कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस भी कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी बीमारी घोषित कर दिया है.

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस

By

Published : May 19, 2021, 6:14 PM IST

जयपुर:कोरोना की दूसरी लहर कई जिंदगियां लील चुकी है और मौत का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है. इस बीच ब्लैक फंगस भी कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. यह बीमारी कोरोना के साइड इफेक्ट के रूप में सामने आ रही है. ब्लैक फंगस और कोविड का एकीकृत और समन्वित रूप से उपचार किए जाने की जरूरत होती है. इसके चलते पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अंतर्गत ही राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत ब्लैक फंगस को संपूर्ण राज्य में महामारी घोषित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि ब्लैक फंगस के मामले देशभर के कई राज्यों से सामने आ चुके हैं. मरीजों के लिए ये ब्लैक फंगस जानलेवा भी साबित हुआ है जबकि कई मामलों में मरीज के शरीर के अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा, जानें कितनी घातक है यह बीमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details