CM Baghel Targets BJP: एमपी में भ्रष्टाचार को लेकर बोले सीएम बघेल, प्रियंका और कमलनाथ पर एफआईआर से नहीं छिपेगी सच्चाई
CM Baghel Targets BJP मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर दर्ज एफआईआर को लेकर सीएम बघेल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही सीएम बघेल ने केरल को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान का भी समर्थन किया है.
एमपी में भ्रष्टाचार को लेकर बोले सीएम बघेल
By
Published : Aug 13, 2023, 8:29 PM IST
|
Updated : Aug 13, 2023, 8:42 PM IST
एमपी में भ्रष्टाचार को लेकर बोले सीएम बघेल
रायपुर/जांजगीर चांपा: चुनावी साल में सीएम बघेल बीजेपी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे, फिर बात चाहे छत्तीसगढ़ की हो या दूसरे राज्यों की. रविवार को रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम बघेल ने मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया. साथ ही मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर दर्ज एफआईआर पर पलटवार किया है. दूसरी ओर जांजगीर चांपा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस पर हमला बोला है.
एफआईआर पर ये बोले सीएम बघेल:मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ दर्ज कराया गए एफआईआर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "जब ठेकेदार खुद लिख कर दे रहे हैं, 50 परसेंट कमीशन लिया जाता है. इससे बड़ा प्रमाण क्या है. एफआईआर कर देने से सच्चाई थोड़ी छुप जाएगी."
बीजेपी सरकार का काम है डराना और हमारा लोगों से कहना है डरो मत. -मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
भाजपा लोगों के बीच फैला रही घृणा:बीजेपी पर हमला करने के क्रम में सीएम बघेल ने केरल के वायनाड में दिए राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया. सीएम बघेल इतने पर भी नहीं रुके. उन्होंने भाजपा को लोगों के बीच हिंसा और नफरत फैलाने वाली पार्टी करार दिया.
बिल्कुल ठीक बात राहुल गांधी ने कही है. भारत देश, एक परिवार की तरह है, जिसमें विभिन्न जाति धर्म के लोग निवास करते हैं. सब एक साथ प्रेम से भाईचारे के साथ रहते हैं और भाजपा लोगों के बीच में हिंसा घृणा फैलाना चाहती है. यह समाज को तोड़ने की कार्रवाई लगातार भाजपा के लोग कर रहे हैं. इसके बारे में राहुल गांधी ने कहा है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
प्रियंका पर 41 जगह एफआईआर दर्ज:मध्य प्रदेश में कथित रूप से 50 फीसदी कमीशन वाले ट्वीट पर प्रियंका गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मध्यप्रदेश के 41 से अधिक जगहों पर उनके खिफाल केस दर्ज हैं. दरअसल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि "कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया. अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी."
विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए सीएम बघेल ने भाजपा पर हमले बढ़ा दिए हैं. प्रदेश की राजनीति ही नहीं, देश के समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से राय रख रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो वहीं भाजपा पर लोगों के बीच नफरत फैलाने वाले राहुल गांधी के बयान का खुलकर समर्थन किया है.