नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच रेलवे के 93,000 लाभार्थी (beneficiaries) के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे ने 72 रेल अस्पताल, 5,000 बेड का प्रबंध किया गया है, जो मरीजों की देखभाल के लिए समर्पित है.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और आंध्र प्रदेश की सरकारों ने अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच कोविड रोगियों की जान बचाने के लिए भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद आंध्र प्रदेश तथा दिल्ली ने भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सेवा मांगी है. शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रत्येक टैंकर में लगभग 16 टन चिकित्सीय ऑक्सीजन होती है और ये ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.