नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा-(सीयूईटी-यूजी) तकनीकी कारणों से लगातार दूसरे दिन 50 केंद्रों पर स्थगित किए जाने को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो इन छात्रों के साथ हो रहा है, वो देश के हर युवा की कहानी है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि '4 लोगों की तानाशाही देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.'
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'अमृतकाल' की नई शिक्षा नीति: परीक्षा से पहले 'परीक्षा पर चर्चा', परीक्षा के वक्त 'नो पर्चा, नो चर्चा', परीक्षा के बाद अंधकार में भविष्य. जो सीयूईटी के छात्रों के साथ हो रहा है, वो आज देश के हर युवा की कहानी है. 4 लोगों की तानाशाही देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.'