नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को तीन नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि यह 'हम दो, हमारे दो' की सरकार है. उन्होंने लोकसभा में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
लोक सभा में बोले राहुल गांधी- हम दो हमारे दो की तर्ज पर चल रही केंद्र सरकार
17:48 February 11
केंद्र सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि विपक्ष केवल आंदोलन की बात कर रहा है, लेकिन कानूनों के कंटेंट और इंटेंट के बारे में नहीं बोल रहा है. मैं इन कानूनों के कंटेंट और इंटेंट के बारे में बताता हूं.
उन्होंने दावा किया कि इन कानूनों से मंडियां खत्म हो जाएंगी, कुछ उद्योगपति जमाखोरी करेंगे और लोग भूख से मर जाएंगे तथा देश में रोजगार पैदा नहीं हो पाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि इन कानूनों के बाद देश का कृषि क्षेत्र दो-चार उद्योगपतियों के हाथ में चला जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा, 'एक नारा था, हम दो हमारे दो. यह 'हम दो हमारे दो' की सरकार है.'
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने विकल्प दिया है. इन्होंने भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या का विकल्प दिया है.