दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैसे हटाए गए पंजाब के 'कैप्टन'? राहुल ने पहली बार दिया जवाब - Punjab Assembly Election 2022

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की बात पर बीजेपी ने कई बार कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस छोड़ने के बाद अमरिंदर नई पार्टी भी बना चुके हैं. उनके इस्तीफे पर कई बार अटकलें लगाई गईं, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कभी अमरिंदर के इस्तीफे पर सीधी बात नहीं की. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एक जनसभा में राहुल ने अमरिंदर सिंह के इस्तीफे पर बयान दिया.

rahul-gandhi-on-capt-amarinder
राहुल गांधी अमरिंदर सिंह इस्तीफा

By

Published : Feb 17, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 5:48 PM IST

चंडीगढ़: राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए गए कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, अमरिंदर सिंह से पंजाब की बिजली समस्या पर बात की गई. बकौल राहुल गांधी, अमरिंदर ने उनसे (राहुल) कहा कि बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है. राहुल ने सीएम चन्नी के फैसलों का जिक्र कर कहा, चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने अमरिंदर की तरह ही चन्नी से पूछा, बिजली और किसानों की समस्या पर क्या कर सकते हैं ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब को बदलने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि चन्नी जी गरीब परिवार से आते हैं. इसलिए उनके डीएनए और दिल में पंजाब की गरीब जनता के लिए जगह है.

कैसे हटाए गए पंजाब के 'कैप्टन'? राहुल ने पहली बार दिया जवाब

इससे पहले बस्सी में कांग्रेस की चुनावी रैली में राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी के पीछे किसानों की शक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के किसान कोरोना और कड़ाके की ठंड में बाहर खड़े थे. राहुल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के पीछे किसानों की शक्ति होती तो किसानों को सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता. उन्होंने कहा कि अगर मोदी के पीछे किसान नहीं है तो वही होंगे जिन्हें तीन काले कानून का फायदा मिल रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीछे दो-तीन अरबपतियों की ताकत छुपी हुई है.

यह भी पढ़ें-पंजाब में राहुल ने 'खालिस्तान' पर केजरीवाल को घेरा, कहा- पीएम मोदी के पीछे किसान नहीं, पूंजीवादी ताकतें

राहुल ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला किया और कहा कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता आतंकवादी के घर नहीं जा सकता. जनसभा से मुखातिब राहुल ने कहा, याद रखिए, ताकत अपना चेहरा नहीं दिखाती. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास के बयान का जिक्र कर राहुल ने पूछा, केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि विश्वास की बातें सच हैं या झूठ. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इसलिए खामोश हैं क्योंकि विश्वास सच बोल रहे हैं. उन्होंने जनता से कहा कि आप और बीजेपी के पीछे छिपी ताकतों को पहचानना जरूरी है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details