चंडीगढ़: राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए गए कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, अमरिंदर सिंह से पंजाब की बिजली समस्या पर बात की गई. बकौल राहुल गांधी, अमरिंदर ने उनसे (राहुल) कहा कि बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है. राहुल ने सीएम चन्नी के फैसलों का जिक्र कर कहा, चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने अमरिंदर की तरह ही चन्नी से पूछा, बिजली और किसानों की समस्या पर क्या कर सकते हैं ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब को बदलने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि चन्नी जी गरीब परिवार से आते हैं. इसलिए उनके डीएनए और दिल में पंजाब की गरीब जनता के लिए जगह है.
इससे पहले बस्सी में कांग्रेस की चुनावी रैली में राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी के पीछे किसानों की शक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के किसान कोरोना और कड़ाके की ठंड में बाहर खड़े थे. राहुल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के पीछे किसानों की शक्ति होती तो किसानों को सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता. उन्होंने कहा कि अगर मोदी के पीछे किसान नहीं है तो वही होंगे जिन्हें तीन काले कानून का फायदा मिल रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीछे दो-तीन अरबपतियों की ताकत छुपी हुई है.