दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Punjab Visit: राहुल के दौरे से कांग्रेस के पांच सांसद रहे नदारद, जानें कारण - 5 Congress MPs absent

पंजाब विधानसभा मतदान (Punjab Assembly Elections) से पहले पंजाब कांग्रेस को एक के बाद एक झटका (One blow to Punjab Congress) लग रहा है. अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाली एक और खबर सामने आई है.

raw
raw

By

Published : Jan 27, 2022, 6:32 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से ठीक पहले कांग्रेस को झटके लग रहे हैं. गुरूवार को राहुल गांधी के पंजाब दौरे के दौरान कांग्रेस के 5 सांसद गैरहाजिर (5 Congress MPs absent) रहे. इनमें सांसद मनीष तिवारी, रवनीत बिट्टू, जसबीर डिम्पा, प्रनीतकौर और मुहम्मद सदीक शामिल हैं.

राहुल गांधी की अमृततसर दौरे (Rahul Gandhi's Amritsar tour) पर ये कांग्रेस नेता गैरहाजिर रहे और मीटिंग में भी शामिल नहीं हुए. कांग्रेस में इस विवाद को लेकर सांसद जसबीर डिम्पा का बयान सामने आया है. डिम्पा ने कहा कि उनको मीटिंग में शामिल होने में कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने कहा कि मीटिंग 117 विधानसभा नेताओं को ही बुलाया गया था, इसलिए हमने दूरी बनाई.

यह भी पढ़ें- पंजाब की सत्ता के पांच दावेदार, मगर जीतेगा वही, जो जीतेगा मालवा

इसके साथ ही डिम्पा ने यह भी कहा है कि इससे संबंधित जानकारी न तो पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और न ही सीएम की तरफ दी गई थी. उन्होंने कहा कि महासचिव की तरफ से भी इसकी सूचना नहीं दी गई थी. सांसदों के राहुल गांधी की मीटिंग में शामिल न होने को लेकर राजनैतिक गलियारे में चर्चाएं छिड़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details