दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेप का प्रयास कर रहे युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, पॉलीथिन में लेकर थाने पहुंची महिला - कौशाम्बी चाकू प्राइवेट पार्ट काटा

कौशाम्बी में महिला के साथ जबरदस्ती एक युवक को भारी पड़ गई. महिला ने रेप का प्रयास (attempted rape) करने पर युवक का प्राइवेट पार्ट (private part) ही काट दिया. इसके बाद महिला प्राइवेट पार्ट को पॉलीथिन में लेकर थाने पहुंच गई.

कौशाम्बी
कौशाम्बी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 4:38 PM IST

कौशाम्बी में घटना की जानकारी देते सीओ सदर.

कौशाम्बी:जिले में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सबको हैरान कर दिया. महिला ने रेप का प्रयास कर रहे युवक का चाकू से प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद उसे पॉलीथिन में लेकर थाने पहुंच गई और पुलिस को आपबीती सुनाई. घटना के बारे में जानकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. उधर, आरोपी युवक के परिजन उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में करा रहे हैं.

महिला के घर काम करता है आरोपी युवक

घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां रहने वाली महिला का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है. महिला का आरोप है कि उसके यहां काम करने वाले युवक की नीयत बदल गई. जब घर पर कोई नहीं था तब मौका पाकर मंगलवार दोपहर युवक उसके पास आया. महिला के मुताबिक उस वक्त घर में कोई नहीं था. युवक इसी का फायदा उठाना चाहता था. उसने युवक को मना किया लेकिन वह जबरदस्ती करने लगा.

पुलिस ने घर से चादर और छूरी बरामद की

पीड़ित महिला ने बताया कि जिस वक्त आरोपी युवक आया, घर पर उसकी बेटी भी नहीं थी. काम करने वाली भी जा चुकी थी. युवक ने उसका हाथ पकड़ा और जबरदस्ती कमरे में ले गया.वह रोने लगी लेकिन युवक जबरदस्ती करने लगा. वह बहाना बनाकर किचन में गई और चाकू ले आई. इसके बाद उसने आरोपी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. युवक किसी तरह वहां से भाग निकला. उधर महिला प्राइवेट पार्ट लेकर थाने पहुंच गई और आप बीती बताई. महिला ने थाने में तहरीर दी है. हालांकि पुलिस ने युवक की तरफ से मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में लिया है.

आरोपी युवक ने कहा- महिला ने ही बुलाया था

युवक का इस मामले में कुछ और ही कहना है. उसने बताया कि वह महिला के यहां बचपन से ही काम करता है. महिला ने उसको बुलाया और उसके मुंह पर रुमाल रखकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. होश आने पर उसको इसकी जानकारी हुई. इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा. चाचा ने उसको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. युवक ने रेप के आरोप से इनकार कर दिया.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

सीओ सदर अभिषेक सिंह ने बताया कि 14 नवंबर को सूचना मिली थी कि थाना मंझनपुर क्षेत्र के एक गांव में वाद विवाद होने के कारण महिला ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया है. सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ज़िला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घायल के पिता की तहरीर पर मंझनपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले में महिला को हिरासत में लेकर चाकू की बरामदगी कर ली गई है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शराब के लिए पत्नी ने पैसे देने से कर दिया इंकार, नशे में धुत पति ने कुकर से वार कर मार डाला

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई गुहार- रेप के आरोपी ससुर-जेठ को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार, पति ने भी साथ छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details