दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिमला में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

वर्ष 1921 में पीठासीन अधिकारियों की पहली बैठक शिमला में हुई थी. इसके 100 साल पूरे होने के खास अवसर पर पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन शिमला में आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इसकी शुरुआत करेंगे.

शिमला में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन
शिमला में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन

By

Published : Nov 15, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्ली :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को बताया कि पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 16, 17 और 18 नवंबर को होगा, जिसमें लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज को पारदर्शी एवं मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की जाएगी.

बिरला ने संवाददाताओं को बताया कि 1921 में पीठासीन अधिकारियों की पहली बैठक शिमला में हुई थी और इस खास अवसर के 100 साल पूरा होने पर पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल इसका समापन करेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सम्मेलन में राज्यों की विधानसभाओं के सभापति, पीठासीन अधिकारी, राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष शामिल होते हैं. सम्मेलन का उद्देश्‍य यह है कि शासन जिम्मेदार एवं पारदर्शी बने, जन प्रतिनिधि नई तकनीक से जुड़ें एवं जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से रखें.

उन्होंने बताया, '2001 में हुए सम्मेलन में इस बात पर सहमति थी कि सदन की कार्यवाही के दौरान संयम एवं अनुशासन रहे और अपनी बातों को प्रभावी ढंग से रखा जाए. दल बदल कानूनों के बारे में भी चर्चा हुई थी एवं सदन की कार्यवाही के प्रसारण के बारे में भी निर्णय किया गया था. संसदीय समितियों को प्रभावी बनाने पर भी बल दिया गया था.'

यह भी पढ़ें- पूर्व की सरकारों ने आदिवासी समाज को नहीं दिया महत्व : पीएम मोदी

बिरला ने कहा कि हमारा भी मानना है कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और सांसद जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से रखें.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details