दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के वरिष्ठ नेता एल गणेशन मणिपुर के नए राज्यपाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ला गणेशन (la ganesan) को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया. गणेशन राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. इससे पहले जुलाई में कई राज्यों में राज्यपाल नियुक्त किए गए थे.

By

Published : Aug 22, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 1:55 PM IST

ला गणेशन
ला गणेशन

नई दिल्ली : तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एल. गणेशन को रविवार को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया. नजमा हेपतुल्ला की इस महीने की शुरुआत में सेवानिवृत्ति के बाद मणिपुर के राज्यपाल का पद रिक्त हो गया था.

राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि गणेशन 'मणिपुर के राज्यपाल के कार्यालय का पदभार ग्रहण करने की तारीख से राज्य के नए राज्यपाल' होंगे.

हेपतुल्ला 10 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गई थीं और इसी दिन मणिपुर के राज्यपाल का प्रभार सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को सौंपा गया था.

मणिपुर के राज्यपाल के रूप में नियुक्त होने पर ला गणेशन ने ट्वीट किया कि 'मैं बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरी सेवाओं को मान्यता मिली है. मैं भारत में कहीं भी काम करने के लिए तैयार हूं.'

गौरतलब है कि जुलाई में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ प्रदेशों में नए राज्यपाल (Governor) की नियुक्ति की थी.

जुलाई में राष्ट्रपति ने इन राज्यों का इन्हें दिया था प्रभार

  • थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया था.
  • मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (PS Sreedharan Pillai) को गोवा का राज्यपाल बनाया था.
  • हरि बाबू कमभमपति (Hari Babu Kambhampati) को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया था.
  • मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया था.
  • हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadev Narayan Arya) को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया था.
  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatraya) को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया था.
  • राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया.
  • त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को झारखंड का राज्यपाल बनाया था.

    पढ़ें- मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले 8 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त
Last Updated : Aug 22, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details