भुवनेश्वर : ओडिशा में मयूरभंज जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. ओडिशा में एक गर्भवती महिला को तीन किलोमीटर तक पैदल चलने के लिए मजबूर किया गया. इस संवेदनहीन घटना के बाद महिला पुलिस अधिकारी रीना बक्सल को सस्पेंड कर दिया गया है.
पूरा मामला मयूरभंज जिले के बारीपाडा का है जहां एक महिला पुलिस अधिकारी ने 'न्यू एमवी एक्ट' के तहत बिक्रम बरुली नामक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों के उलंघन करने पर जुर्माना देने के लिए कहा, बिक्रम ने ऑनलाइन जुर्माना भरने की बात कही लेकिन महिला पुलिस अधिकारी ने उसकी बात नहीं मानी और व्यक्ति को भुगतान के लिए शरत पुलिस स्टेशन ले गई. जिसके बाद उसके साथ गर्भवती महिला वहीं सड़क किनारे काफी देर तक इंतजार करती रही. जब उसका पति वापस नहीं आया तो महिला मजबूर होकर कड़ी धूप में शरत पुलिस स्टेशन तक 3 किलोमीटर पैदल चली गई.