पुडुचेरी : मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन सभी लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी और टीकाकरण अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. इसका पूरा खर्चा प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा.
नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि राजनीतिक नेताओं और मंत्रियों को भी टीकाकरण के लिए पहले चरण के अंतर्गत लाया जाए क्योंकि यह एक उदाहरण स्थापित करेगा और इससे टीके को लेकर लोगों में विश्वास बढे़गा.
सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि माहे और यानम के लिए वैक्सीन की शीशी को पड़ोसी केरल के कोझिकोड या आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के लिए वितरित किया जाए.