नई दिल्ली : इस्कॉन के संस्थापक और 'हरे राम-हरे कृष्ण' महामंत्र से विश्व मे श्री कृष्ण भक्ति की अलख जगाने वाले श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (srila Bhaktivedanta Swami Prabhupada) की बुधवार को 125वी जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 125 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे.
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे और श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125 वीं जयंती के अवसर पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी एक सितंबर को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपए का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान सभा को भी संबोधित करेंगे.इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी मौजूद रहेंगे.