नवसारी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, कि सूखे और अन्य समस्याओं का सामना करने वाला गुजरात देश का शीर्ष राज्य बन जाएगा, लेकिन प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनकर और झूठे प्रचार व लुभावने वादों को खारिज करके ऐसा सुनिश्चित कर दिखाया. प्रधानमंत्री दक्षिण गुजरात के इस शहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री गुजरात के विभिन्न इलाकों में प्रचार कर रहे हैं. आज लगातार तीसरे दिन उन्होंने राज्य में चुनाव प्रचार किया. भाजपा लगातार सातवीं बार चुनाव जीतकर सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके मोदी ने कहा, 'पूर्व में लोग कहा करते थे कि गुजरात प्रगति नहीं कर सकता है, क्योंकि यहां प्राकृतिक संसाधनों की कमी है और यहां तटरेखा बहुत लंबी है. एक तरफ रेगिस्तानी इलाका है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान है. वे यह भी कहा करते थे कि गुजरात में अक्सर सूखा भी पड़ता रहता था. इसके अतिरिक्त गुजरात को अक्सर साम्प्रदायिक दंगों और कर्फ्यू का भी सामना करना पड़ता था.'
राज्य की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण के तहत 89 सीटों पर मतदान होगा. मोदी ने कहा, 'पहले कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी कि गुजरात विकास के मामले में देश का नंबर एक राज्य बन सकता है और आज यह संभव हो गया है. आज गुजरात में सर्वश्रेष्ठ सड़कें हैं, चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध है, नल से जल मिल रहा है और भी कई सारी बुनियादी सुविधाएं लोगों को मिल रही है.'