दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिलक्यारा टनल के हीरो गब्बर सिंह के कंधों पर हाथ रख पीएम ने दिया आशीर्वाद, नेगी बोले- सपने जैसा था, जीवन बदल गया है - Prime Minister Narendra Modi met Gabbar Singh

Uttarakhand Investors Summit 2023, Prime Minister Narendra Modi met Gabbar Singh, Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Operation देहरादून में आयोजित उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 7:15 PM IST

पीएम मोदी से मिले सिलक्यारा टनल के हीरो गब्बर सिंह

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थितफॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (एफआरआई) में आयोजित हो रही उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी से भी मुलाकात की, और उनके कार्यों की खूब सराहना की. इस मुलाकात के बाद ईटीवी भारत ने गब्बर सिंह से खास बातचीत की.

गब्बर सिंह से मुलाकात करते पीएम मोदी.

गब्बर सिंह को आ रहे देश-विदेश से कॉल:गब्बर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना उनके लिए एक सपने जैसा है. आज उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया है. रोजाना हजारों लोग उनके घर पर उनसे मिलने आ रहे हैं. उनके पास देश-विदेश से रोजाना कई कॉल्स आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए

पीएम मोदी से सीएम धामी ने कराई मुलाकात:बता दें कि, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के तमाम बड़े निवेशकों ने भी शिरकत की है. सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी ने बताया कि सत्र के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनकी पीएम मोदी से मुलाकात करवाई. सीएम ने पीएम को बताया कि ये वही गब्बर सिंह हैं, जिन्होंने टनल में सभी को संभाला था. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, इनसे मेरी पहले भी मुलाकात हो चुकी है.

पीएम मोदी से मिलना गब्बर सिंह के लिए सपना पूरा होने जैसा:गब्बर सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें आज बहुत अच्छा लग रहा है कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से हुई है. जब वह टनल में फंसे हुए थे, तब उन्हें शुरुआती दिनों में हर पल यही लगता था कि वो जिंदा बाहर निकाल पाएंगे भी या नहीं, लेकिन जब राज्य सरकार ने बचाव अभियान चलाया, तब उन्हें यह विश्वास हो गया था कि सभी लोग जल्द वापस निकल जाएंगे.

12 नवंबर को हुआ था सिलक्यारा टनल हादसा:बता दें कि 12 नवंबर को उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में बड़ा हादसा हो गया था. जिससे 41 मजदूर फंस गए थे. उन्हीं में से एक गब्बर सिंह थे. जिन्होंने मुश्किल की घड़ी में सभी मजदूरों का हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 जीतने को आश्वस्त हैं पीएम मोदी! देहरादून में बोले- मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा भारत

Last Updated : Dec 8, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details